अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘बेलबॉटम (Bellbottom)’ की घोषणा पिछले साल ही हो गई थी। हालांकि, अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा हुआ है। दरअसल, फिल्म ‘बेलबॉटम’ में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को साइन कर लिया गया है। इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackie Bhagnani) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। 80 के दशक पर आधारित इस फिल्म में पहली बार होगा पर्दे पर अक्षय संग वाणी की जोड़ी देखने को मिलेगी।
बेल बॉटम को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट करेंगे। लॉकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इसमें अक्षय कुमार का रेट्रो अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म स्पाई थ्रिलर होगी। मूवी को 2 अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म देश के भूले हुए हीरो की कहानी पर आधारित है। जैकी भगनानी ने वाणी कपूर को फिल्म के लिए कास्ट करने को लेकर कहा, वाणी (Vaani Kapoor) बुद्धिमान और प्रभावी एक्ट्रेस हैं। मैं उनकी सारी परफॉर्मेंस को काफी पसंद करता हूं। बेलबॉटम की फीमेल लीड को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सर के साथ स्क्रीन पर तालमेल बिठाने की जरूरत थी। वाणी कपूर की भूमिका फिल्म में भावपूर्ण है और मुझे लगता है कि वाणी इस पर अपना सिक्का जमा लेगी।
Thrilled to welcome @Vaaniofficial as the leading lady of #Bellbottom! Looking forward and confident that you will ace this one 💪@akshaykumar @vashubhagnani @ranjit_tiwari @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms @aseem_arora pic.twitter.com/Fc6U5nX8gB
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) July 2, 2020
वहीं, एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने फिल्म को लेकर अपनी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वाणी कपूर ने कैप्शन में लिखा, “इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटिड हूं।” वाणी कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।