कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पूरा भारत बंद है, वहीं सिनेमा जगत भी इस लॉकडाउन की वजह से सुस्त पड़ा हुआ है। कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही है। कई फिल्मों की लॉन्च तारीख आगे बढ़ा दी गई है, साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है। वहीं, जो फिल्में रिलीज के तैयारी थीं, अब निर्माता उन फिल्मों को सिनेमाघरों के बजाये OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb)’ OTT प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज की जा रही है। दरअसल, यह फिल्म पहले 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि, लॉकडाउन के चलते अब इसे ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। वहीं, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का जल्द ही डिजिटल प्रीमियर होने वाला है।
दरअसल, पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को डिजिटल रिलीज के लिए एक मोटी रकम पर बेचा गया है. इस खबर की पुष्टि एक ट्रेड एनालिस्ट ने की और कहा, “यह सच है कि फिल्म का अब हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा. फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी.” हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के रिलीज की ऑफिशियल घोषणा अभी नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कुछ भाग का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी शेष है।
एक सोर्स से पता चला है कि फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की टीम को काम पूरा करने के लिए अभी एक महीने की जरूरत है। थोड़ा-सा काम बचा हुआ है और अभी लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं इसलिए एक महीने से पहले वह OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। इसी वजह से अभी तक रिलीज डेट डिसाइड नहीं की गई है। सोर्स ने बताया कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर 125 करोड़ रुपये में बिकी है।