अनुपम खेर के परिवार में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एक्टर एक बार फिर अपनी खूबसूरत और प्रेरणादायक पोस्ट्स के साथ हाजिर हैं। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अनुपम ने एक सुंदर कविता साझा की है। इसमें उन्होंने इंसानों में फर्क को खूबसूरती से पेश किया है। उनके इस पोस्ट पर नीतू कपूर ने रिएक्ट किया है।
वीडियो में अनुपम इंसानों में फर्क को बयां करते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसे हैं कविता के बोल- ‘फर्क सिर्फ इतना है…सभी इंसान हैं मगर फर्क सिर्फ इतना है…कुछ जख्म देते हैं और कुछ जख्म भरते हैं…हमसफर सभी हैं मगर फर्क सिर्फ इतना है…कुछ साथ चलते हैं कुछ साथ छोड़ देते हैं…प्यार सभी करते हैं…मगर फर्क सिर्फ इतना है कुछ जान देते हैं कुछ जान लेते हैं…दोस्ती सभी करते हैं…मगर फर्क सिर्फ इतना है कुछ दोस्ती निभाते हैं कुछ दोस्ती आजमाते हैं…’वीडियो के अंत में वे लोगों से पूछ भी रहे हैं कि उन्होंने सही कहा या नहीं।
उनके इस पोस्ट पर नीतू कपूर ने भी थंब्स अप इमोजी पोस्ट कर अपनी सहमति जताई है। वहीं फैंस ने उनकी इस कविता की तारीफ की है। एक फैन ने कहा-मुझे आपका एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज पसंद आया। एक और यूजर ने लिखा- शानदार…अब तक की सबसे खूबसूरत पंक्तियां…लव यू अनुपम खेर जी। कुछ अन्य फैंस ने भी अनुपम के इस पोस्ट की प्रशंसा की है।
बता दें कुछ दिनों पहले अनुपम की मां, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद अनुपम ने सोशल मीडिया पर लगातार अपने परिवार का हेल्थ अपडेट फैंस संग साझा किया। अब उनकी मां कोरोना को मात देकर अस्पताल से वापस लौट आई हैं। ऐसे में अनुपम भी अपनी आम दिनचर्या में वापसी कर चुके हैं।
न्यूज़ सोर्स: आज तक