रैपर बादशाह (Badshah) इंडिया के सबसे पसंदीदा संगीतकारों में से एक हैं। उन्होंने सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ मिलकर अपने कई सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं। एक बार फिर वे इस लेबल के साथ जुड़कर लोगों के दिलो को छू जाने वाला बहुत ही बेहतरीन और दिलचस्प गाना ‘टॉक्सिक (Toxic)’ लेकर आए हैं।
इस गाने को बादशाह (Badshah) और पायल देव (Payal Deb) ने आवाज दी है साथ ही साथ उन्होंने इस गाने को लिखा ओर कंपोज भी किया है। चार्टबस्टर सॉन्ग ‘गेंदा फूल’ के बाद बादशाह के साथ पायल देव का यह दूसरा गाना है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ‘गेंदा फूल’ जैसा सुपरहिट सॉन्ग भी दे चुकी है।
यह गाना एक सरप्राइज पैकेज है जिसमें सुपरस्टार जोड़ी रवि दुबे (Ravi Dubey) ओर सरगुन मेहता (Sargun Mehta) नजर आएंगे। सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने का म्यूज़िक प्रोडक्शन आदित्य देव ने किया है।
टॉक्सिक (Toxic)’ के बारे में रैपर बादशाह (Badshah) का मानना है कि यह गाना बहुत ही स्पेशल है, यह कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया। इस गाने में यह दिखाया गया है कि प्यार को एक और मौका दिया जाना चाहिए और रिश्तों में आयी खामियों को हाईलाइट करता है। वह उम्मीद करते है कि इस गाने को दर्शक उतना ही प्यार करेंगे जितना वह करते है।