पिछले 25 सालों से लगातार बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हाल ही अपने कैलेंडर लॉन्च को लेकर सुर्खियों में हैं। 2020 का यह 21वां सेलेब्रिटी कैलेंडर एडीशन है। इस ऐनुअल कैलेंडर लॉन्चिंग पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पहुंचे। लेकिन डब्बू रतनानी ने अपने कैलेंडर में कियारा आडवाणी को भी इस बार जगह दी है। उसी फोटो के चलते कियारा आडवाणी काफी सुर्खियों में भी बनी हुई है।
दरअसल, कियारा ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वह फोटो में केले के पत्ते के पीछे खड़ी हुई थीं। कुछ को कियारा का ये बोल्ड अवतार काफी पसंद आया तो कुछ को ये ज्यादा अच्छा नहीं लगा। यहाँ तक कि कियारा के फैन्स ने मीम बनाकर पूछा है कि उनके कपड़े कहां हैं? इस फोटो के सोशल मीडिया पर कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स को देखकर कियारा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगी।
Kabir rn – #DabbooRatnani pic.twitter.com/qcelIyBabk
— Pranjul Sharma🌼 (@Pranjultweet) February 18, 2020
— Ramsa™ (@RamsaBJYM) February 18, 2020
— Hulk🚩 (@Memeaddicted__) February 18, 2020