इन दिनों कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। और अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 मई तक लागू कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी घर में बंद हैं और समय बिताने के लिए सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें और विडियो शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का भी नाम जुड गया है। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक बेडरूम फोटो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस फोटो में उर्वशी का बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है।
इस तस्वीर को हाल ही में उर्वशी ने शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह बहुत एक्सक्लूसिव है और वह इंस्टा बुटीक से शॉपिंग नहीं करती है। इस फोटो में उर्वशी ने बेज़ कलर की नाइटी पहनी हुई है और वह बेड पर बैठी हुई हैं। इस फोटो को खूब लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं। उर्वशी के इस फोटो को अभी तक पांच लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका हैं।
ये कोई पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने ऐसी तस्वीर शेयर की है। वह लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं। लॉकडाउन के बीच उर्वशी का यह बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट और अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आई थीं। परन्तु अब कोरोना वायरस के कारण शूटिंग बंद है और वह घर पर ही अपना समय बिता रही हैं।