कोरोना वायरस का प्रकोप ऐसा देखने को मिल रहा है कि कई लोगों ने अपने आप को घर की चारदीवारी में कैद कर लिया है। चीन के वुहान से शुरू हुई यह महामारी अब पूरे विश्व में कहर बरपा रही है। भारत में भी इसका खौफ देखने को मिल रहा है। भारत के अलावा इटली, ईरान समेत दुनिया के कई देश हैं, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या दिनों दिन लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर देश की सरकार इसे लेकर चिंता में है।
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च को देश के नाम संबोधन में लोगों से रविवार 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने को कहा था। इसके साथ ही पीएम ने 22 मार्च की शाम 5 बजे ताली, थाली या घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करने का भी आग्रह किया था। आज लोगों ने पीएम की इन दोनों बातों का पालन बखूबी किया।
भारत में जनता कर्फ्यू को पूरे देश का भरपूर समर्थन मिला है। जनता के साथ सेलिब्रिटी भी देश के कोरोना वायरस के हीरोज का समर्थन करने के लिए सामने आये। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर शक्ति कपूर तक सभी ने घर के बाहर ताली बजाकर कोरोना कमांडोज को सलाम किया।
इसी क्रम में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साउथ मुंबई स्थित अपने घर की बालकनी में आए और ताली बजाकर कोरोना कमांडोज को सलाम किया।
Thank you to our heroes 👏🏾 👏🏾 👏🏾 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 @deepikapadukone pic.twitter.com/890fb3C99k
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 22, 2020
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी अपने पिता डेविड धवन के साथ बालकनी में खड़े घंटियां बजाते हुए दिखाई दिए।
वहीं, विक्की कौशल भी अपने फ्लैट की बालकनी में बहुत ही खुशी में ताली बजाते हुए दिख रहे थे।
पद्मश्री से सम्मानित गायक अदनान सामी ने लोगों के तालियां-थालियां बजाने को ‘रोंगटे खड़े’ करना वाला क्षण बताया।
OMG!!!!!!!!!
The greatest ‘Goosebump’ moment… I’ve never experienced this EVER!
From d dead silence, the air was filled wt applause 4 our heroes- The Doctors, Nurses, Police & all who r risking their lives 4 us..WE SALUTE YOU!
🙏🙏🙏#5baje5minute #ThaliBajao #clapforourcarers pic.twitter.com/zzV83aNidW— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 22, 2020
स्वाथ्य कर्मियों और डॉक्टरों के सम्मान में एक्टर अक्षय कुमार और वरुण धवन ने भी वीडियो शेयर किया है।
5mins at 5pm :With my neighbours,taking a moment to appreciate those who do not have this luxury of staying at home & working tirelessly to keep us safe.Thank you to all the essential service providers for your selfless work👏 #JanataCurfew #BreakCorona @iHrithik #SajidNadiadwala pic.twitter.com/sE7RaiFoqv
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 22, 2020
एक्टर अनुपम खेर ने भी थाली बजाते हुए वीडियो शेयर किया है और लोगों को साथ लाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया।
Time to say THANKS!! To all those who are tirelessly and selflessly helping us in these difficult times!! The whole country echoed with the sounds of gratitude!! Also thank you PM @narendramodi for bringing us all together. 🙏😍🇮🇳🇮🇳 #JantaCurfew pic.twitter.com/vMGufzYbFr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 22, 2020