कोरोना वायरस के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है जिसके कारण अलग-अलग देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है तो वहीं डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी दिन-रात लोगों की मदद करने और जान बचाने में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस से बचने के अलग-आग उपाय ढूंढने में कई देशों की सरकारें लगी हुई हैं और लोगो में लगातार जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाने जूझ रहे वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने भी एक कविता सुनाई है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह इमोशनल होकर एक कविता पढ़ रहे हैं। इस कविता के जरिये वह फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस और कोरोना वायरस क्राइसेस से लड़ने में मदद करने वाले अन्य सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। यह कविता मिलाप जावेरी ने लिखी है, जिन्होंने जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते का डायरेक्शन किया था।
इस वीडियो के बारे हुए जॉन ने बताया कि जब मिलाप मेरे पास ये आईडिया लेकर आए थे तो उन्हें समझ आ गया था कि उन्हें ये करना ही है साथ ही वह उन लोगों का शुक्रिया करना चाहते थे जो दूसरों की मदद कर रहे हैं। इस ग्लोबल खतरे के खिलाफ साथ खड़े हैं और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक-दूसरे को प्रेरणा दें। वह इस वीडियो के जरिए बताना चाहते है कि एक दिन हम सब इससे जीतने में कामयाब जरूर होंगे।
#MeraBharatMahaan a poem of hope, courage, gratitude for India and the world… 🇮🇳💪🙏 #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe@PMOIndia @zmilap @CMOMaharashtra @PIB_India @AUThackeray @COVIDNewsByMIB @ICMRDELHI @DJLijo @azeem2112 @z_maahir @MumbaiPolice @mybmc @sagarmanik pic.twitter.com/MoV6WCbJEM
— John Abraham (@TheJohnAbraham) April 18, 2020
करीब 2.30 मिनट की इस कविता में मिलाप ने देश के हालात बयां किए हैं जिसमे जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘सड़के हैं लावारिस, घर पर बैठा इन्सान है। जहां खेलते थे सब बच्चे अब खाली वो मैदान है। मंदिर और मस्जिद है बंद खुली राशन की दूकान है। हौसला फिर दिलों में क्यूंकि मेरा भारत महान है।