मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद अब इस फिल्म के लीक होने की खबरें आ रही हैं। एक नई रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की मुख्या भूमिका वाली फिल्म छपाक रिलीज के दूसरे दिन ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को तमिल रॉकर्स नाम की वेबसाइट ने ऑनलाइन लीक किया है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही तमिल रॉकर्स पर लीक कर दिया गया था। हालांकि मेकर्स की तरफ से फिल्म के लीक होने पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
आपको बता दे कि फिल्म को ऑनलाइन लीक करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मरजावां, ड्रीम गर्ल, भारत, कबीर सिंह,दबंग 3, हाउसफुल 4, बाला, साहो और 2.0 जैसी फिल्में लीक हो चुकी हैं।
यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी और विक्रांत ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर अमोल दीक्षित का किरदार निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिल 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।