कई टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से फैन्स को इंप्रेस करने वाली और बिग बॉस ६ की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। वह फिलहाल थियेटर कर रही हैं परन्तु टीवी शो नागिन में नागिन का रोल करने की चाहत अभी भी उनके दिल में है।
एक इंटरव्यू में डेलनाज ने कहा कि 2020 में वह टीवी पर एक हेल्दी और प्लस साइज नागिन की भूमिका निभाना चाहती हैं। वह खुद को बिल्कुल अलग अवतार में देखना चाहती है।
डेलनाज ने नागिन बनने की बताई ये वजह
उन्होंने अपने प्लस साइज नागिन बनने की वजह बताते हुए कहा कि यदि शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है तो बनने में कोई बुराई नहीं है। जब तक ऑडियंस टीवी पर नागिन और बिच्छू को पसंद करती रहेगी तब तक ये स्क्रीन पर रूल करते रहेंगे। अगर आप अच्छे और ऐतिहासिक शोज को अलग अंदाज में ऑडियंस के सामने पेश करेगे तो लोग उसे पसंद भी करते है।
आपको बता दे कि पसर्नल लाइफ में डेलनाज का तलाक हो चुका है और वह अभी डीजे पर्सी को डेट कर रही हैं| डेलनाज ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही हैं और दोबारा शादी करने का उनका कोई इरादा नहीं है, वो अपनी लाइफ में ऐसे ही खुश हैं।