अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ का बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानि रविवार को 26.65 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पहले वीकेंड पर करीब 66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले और दूसरे दिन सामान्य कलेक्शन किया था परन्तु फिल्म के तीसरे दिन की कमाई में अच्छा उछाल आने के बाद रिलीज के तीसरे दिन 26.65 करोड़ रुपए की कमाई कर कुल 65.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। सोमवार को भी मल्टीप्लेक्स में गुडन्यूज का कलेक्शन स्ट्रॉन्ग होने की उम्मीद की जा रही है माना जा रहा है कि पहला हफ्ता खत्म होने से पहले गुड न्यूज का कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा सकता है| वही मंगलवार-बुधवार से न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने के कारण फिल्म की कमाई में चार चांद लगा सकते हैं|
#GoodNewwz sets BO on 🔥🔥🔥 on Day 3… Biz jumps across most circuits… Some circuits – average on Day 1 and 2 – score big on Day 3… North sectors terrific… Multiplexes driving its biz… Fri 17.56 cr, Sat 21.78 cr, Sun 26.65 cr. Total: ₹ 65.99 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2019
#AkshayKumar versus #AkshayKumar… *Opening Weekend* biz – 2019…
⭐ #Kesari ₹ 78.07 cr [#Holi; Thu-Sun]
⭐ #MissionMangal ₹ 97.56 cr [#IndependenceDay; Thu-Sun]
⭐ #HF4 ₹ 53.22 cr [pre-#Diwali; Fri-Sun]
⭐ #GoodNewwz ₹ 65.99 cr [Fri-Sun]#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2019
कर्नाटक हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर
आपको बता दे कि फिल्म की कहानी में आईवीएफ सेंटर में एक ही सरनेम के कारण दो कपल्स के बीच स्पर्म एक्सेंज को लेकर हुए कंफ्यूजन को दिखाया गया जिसे लेकर मैसूर के एक एनजीओ ने फिल्म के सब्जैक्ट को लेकर याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फिल्म की कहानी देश के आईवीएफ सेंटर्स की छवि को बिगाड़ रही है।