बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान खान (Irrfan Khan) के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करना बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) पर भारी पड गया है। अभिनेता कमाल आर खान के खिलाफ यहां उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बुधवार को उपनगरीय बांद्रा में युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को लेकर राहुल कनल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने 30 अप्रैल को अपने ट्वीट में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कि अभिनेता को नहीं मरना चाहिए क्योंकि शराब की दुकानें शीघ्र ही खुलने वाली हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कमाल आर खान ने 28 अप्रैल को इरफान खान को निशाना बनाया था, अगले दिन इरफान खान चल बसे थे।
उन्होंने आगे कहा: “हमने दिवंगत अभिनेताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है, जो धारा 294 और आईपीसी के अन्य प्रावधानों के तहत है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच चल रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) काफी एक्टिव रहते हैं। बॉलीवुड में फिल्म ‘देशद्रोही’ से एंट्री करने वाले कमाल उर्फ केआरके (KRK) ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इससे अलावा सोशल मीडिया पर कमाल अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा सर्वे और उनका रिव्यू भी करते हैं। खास बात तो यह है कि कमाल आर खान का ट्ववीट खूब वायरल भी होता है।