बॉलीवुड में इस समय फिल्मों पर कम और नेपोटिज्म पर ज्यादा चर्चा हो रही है। इसका सारा श्रेय सिर्फ और सिफ कंगना रनौत को दिया जा रहा है जिन्होंने लगातार बिना संकोच के बॉलीवुड के एक तबके के खिलाफ खुलकर बोला है। अपने बयानों के जरिए कंगना ने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जावेद अख्तर को भी नहीं बख्शा है।
अब इस विवाद के बीच कंगना रनौत को जवाब देने के लिए खुद जावेद अख्तर आगे आए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में इंडिया टुडे से खास बातचीत की और नेपोटिज्म से लेकर इनसाइडर-आउटसाइडर वाली डिबेट पर खुलकर बोला है। हैरानी इस बात की है कि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ तल्ख टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने बल्कि एक्ट्रेस की तारीफ की है। नेपोटिज्म पर विचार रखते हुए जावेद ने कहा- कंगना का इस इंडस्ट्री में होना ही इस बात का सबूत है कि टैलेंट कभी वेस्ट नहीं जाता। कंगना एक बेमिसाल कलाकार हैं और अपनी मेहतन के बलबूते सफलता के नए आयाम छू रही हैं। वे एक आउटसाइडर हैं।
जावेद अख्तर ने ना सिर्फ कंगना की तारीफ की है बल्कि आउटसाइडर और इनसाइडर वाली डिबेट पर भी विराम लगाने की कोशिश की है। उन्होंने टैलेंट को भी तवज्जो दी है और उनके मुताबिक उसी के जरिए कोई भी आगे बढ़ सकता है। वहीं नेपोटिज्म पर जावेद ने यहां तक कहा है कि अपने बेटे की मदद करना गलत नहीं कहा जा सकता। अगर ऐसा कहा जाएगा तो देश के सभी इंडस्ट्रीयलिस्ट भी नेपोटिस्ट हैं।
वहीं स्टार कल्चर को लेकर भी विवाद खड़ा होता दिख रहा है। इस पर फरहान अख्तर ने सीधा और स्पष्ट जवाब दिया है। उनके मुताबिक ये बात तब की जा रही है जब सबसे ज्यादा कंटेट क्रिएट किया जा रहा है और कई नए टेलैंड को मौका भी मिल रहा है। ऐसे में फरहान की माने तो ये कल्चर अब ज्यादा मायने नहीं रखता है।
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जोया अख्तर ने भी कंगना के आरोप पर जवाब दिया। उनके मुताबिक कंगना अवॉर्ड शोज को बायकॉट करने की बात कहती हैं, लेकिन अभी जगह-जगह कह रही हैं कि गली बॉय को अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए था। अब जावेद ने तो जरूर कंगना की तारीफ की है, लेकिन जोया ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा है, ऐसे में कंगना के जवाब का इंतजार सभी को है।
न्यूज़ सोर्स: आज तक