इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पोस्टर में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक जहां पोस्टर में सोते दिख रहे हैं। वहीं, सारा खोयी हुई दिखाई दे रही हैं। पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म में इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलेगी।
पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- हां हैं नहीं जहां लेटे हैं …….कहीं उड़ रहे हैं Veer और Zoe❤#LoveAajKal.वहीं सारा ने लिखा- Meet Veer and Zoe 👩❤️👨 🔜Come get wound up in our whirlwind wonderland 🧚🏻♀️ #LoveAajKal 💕💋🌈 Trailer out tomorrow‼️🎈🙌🏻🤞🏻👀@kartikaaryan @imtiazaliofficial #DineshVijan @wearewsf @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @reliance.entertainment @sarkarshibasish @randeephooda @ipritamofficial @_arushisharma.
फिल्म में सारा जोई और कार्तिक वीर के रोल में नजर आएंगे।पोस्टर के साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। फिल्म का ट्रेलर 17 जनवरी को तथा फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।
यह फिल्म इम्तियाज अली के ही निर्देशन में 2009 में बनी फिल्म लव आज कल का सीक्वल है। इसमें दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के अलावा ऋषि कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। वही आने वाले फिल्म के इस सीक्वल में सारा और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी अहम रोल निभा रहे हैं।
2009 में आई फिल्म ‘लव आजकल’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली थे और अब 11 साल बाद इम्तियाज ने सैफ की बेटी सारा को इस फिल्म में मौका दिया है। सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।