शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। वह पिछले एक दशक में ना केवल देश भर में बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी टॉप एक्ट्रेस बन कर उभरी हैं और अपने देश का नाम रोशन करने में कामयाब रही हैं|
हालांकि, एक सक्सेसफुल करियर के बावजूद भी वह कुछ महत्वपूर्ण फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाई| संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से वह अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली थी परन्तु भंसाली के स्टार किड्स के फॉर्मूले के चलते फिल्म सांवरिया में रणबीर कपूर और सोनम कपूर जैसे सितारों को मौका दिया गया था| लेकिन कुछ सालों बाद भंसाली ने दीपिका के साथ बैक टू बैक 3 फिल्मों में काम किया और उनके करियर को कामयाबी के स्तर तक पहुंचा दिया|
इन दो फिल्मों में कटरीना कैफ ने किया था दीपिका को रिप्लेस
इसके अलावा दीपिका यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ का हिस्सा थीं परन्तु उन्हें रिप्लेस कर कैफ को ले लिया गया था| इसके बाद वह यशराज प्रोडक्शन की ही सुपरहिट फिल्म धूम 3 का हिस्सा बनी, पर यहाँ पर भी उन्हें रिप्लेस कर कटरीना कैफ ने बाजी मार ली थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
गौरतलब है कि दीपिका ने एक्टिंग अनुपम खेर स्कूल ऑफ एक्टिंग स्कूल से सीखी थी और डांस की ट्रेनिंग मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से ली थी| वह सबसे पहले साल 2007 में हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा’ में नजर आईं और इसके बाद अपना करियर शुरु करने का मौका उन्हें फराह खान की फिल्म से मिला था| फिलहाल दीपिका 10 जनवरी और रिलीज होने वाली फिल्म छपाक और अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।