जैकी श्रॉफ की बेटी और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों बॉयफ्रेंड इबन ह्यमस के प्यार में पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं। कृष्णा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड संग लवी-डवी फोटोज शेयर करती रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कोई भी तस्वीर शेयर करती हैं वो वायरल हो ही जाती है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को सबके सामने एक्वेरियम में एक दूसरे को KISS करते हुए और रोमांटिक होते हुए कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
परन्तु एक बार फिर से उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड एबन हैम्स के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है। एक तस्वीर में, कृष्णा श्रॉफ और एबन लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं, वही दूसरी फोटो में दोनों पूल में समय बिताते नजर आ रहे है। यह तस्वीरें इंटरनेट पर जबरदस्त तहलका मचा रही है।
इन तस्वीरों को शेयर कर कृष्णा ने कैप्शन के रूप में एक इमोजी डाली है, जो इनफाइनाइट यानी अनंत का संकेत वाला है। कृष्णा श्रॉफ और एबन हैम्स अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखते हैं, इसलिए अकसर उनके फिटनेस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते हैं। बता दें कि कृष्णा श्रॉफ ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एबन हैम्स अनोखे अंदाज में उनके साथ एक्सरसाइज करते नजर आए थे।