मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन इन दिनों पत्नी अंकिता संग लोनावला में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इस बीच मिलिंद ने इंस्टा पर अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है। कमाल की बात ये है कि मिलिंद की ये फोटो उसी अंदाज में क्लिक की गई है जैसे पिछले दिनों कियारा आडवाणी ने डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए पोज किया था।
मिलिंद फोटो में पेड़ों के बीच में हैं, वे शर्टलेस हैं। उनके सामने एक ग्रीन कलर का पौधा लगा हुआ है। डब्बू रतनानी के फोटोशूट में कियारा भी टॉपलेस थीं और उन्होंने पेड़ के एक बड़े पत्ते से खुद को हाइड किया हुआ था।
एक यूजर ने मिलिंद की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- आप भी डब्बू रतानानी का फोटोशूट कर रहे हो क्या सर? दूसरे शख्स ने लिखा- क्या आप कियारा को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हो? वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मिलिंद सोमन की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें अपना इंस्पिरेशन बता रहे हैं।
A leaf out of #DabbooRatnaniCalendar! @DabbooRatnani @ManishaDRatnani pic.twitter.com/4NZEt1I5lj
— Kiara Advani (@advani_kiara) February 18, 2020
ये फोटो शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा- हम हर पल थोड़ा थोड़ा कर ट्रांसफॉर्म होते हैं। समय के अनुसार हमारा शरीर, दिमाग, एटिड्यूडड, सोच बदलती है। जो भी हम सुनते, पढ़ते, खाते, देखते हैं उसका इफेक्ट होता है। माइंडफुलनेस और जागरुकता पल-पल में इस परिवर्तन को पहचानने और मार्गदर्शन करने में मदद करते हैं ताकि हम वे लोग बन सकें जो हम बनना चाहते हैं और जिस दुनिया में हम रहना चाहते हैं उसे सकारात्मक बना सकें। खुद से प्यार करो। खुद को प्यार के बीच रखो।
न्यूज़ सोर्स: आज तक