साइक्लोन निसर्ग (Cyclone Nisarga) महाराष्ट्र और गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज दोपहर तक इसके पहुंचने की उम्मीद है, और बताया जा रहा है कि इसकी वजह से मुंबई में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. महाराष्ट्र सरकार ने एहतियाती कदम उठा लिए है, और वही मुंबई पर मंडरा रहे चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के खतरे को देखते हुए कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी चिंता जताते हुए लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की बात कही है। इस बारे में प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर लोगों से सरकार और स्थानीय प्रशासन के बताए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
वही अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की है। इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कह रहे हैं, “बारिश हो रही है आज मुंबई में। हर साल इस मौसम का इंतजार रहता है पर 2020 अलग-सा साल है, अजीब-सा साल है। रह-रहकर परेशान कर रहा है, बारिश का मजा भी इतमिनान से नहीं लेने दे रहा। रिमझिम फुवांरों के साथ तूफान भी पीछे-पीछे आ गया। भगवान की हम पर कृपा रही तो हो सकता है कि ये साइक्लोन यहां पर आए ही ना। या हो सकता है साइक्लोन की स्पीड इतनी ना हो। पर अगर आ गया तो भी हम मुंबईकर घबराने वालों में से नहीं है। अपनी सुरक्षा की तैयारियों में जुट चुके हैं।” बीएमसी ने पूरी लिस्ट तैयार कर रखी है। इन नियमों का पालन करेंगे और एक और तूफान से डटकर लड़ेंगे।
The much-awaited Mumbai rains are here but this year we have an uninvited guest, #CycloneNisarga! In case it does hit us, here are some precautions shared by @mybmc, we will get through this as well. Praying for everyone’s well-being 🙏🏻 pic.twitter.com/M1nlPUW4ua
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 2, 2020
बता दें अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान निसर्ग के आशंकित प्रभाव को देखते हुए मुंबई को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह तूफान मुंबई और उसके आस-पास के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है। चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) महाराष्ट्र और गुजरात के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है और आज दोपहर में मुंबई से 100 किलोमीटर दूर स्थित अलीबाग में तट से यह तूफान टकराएगा। इस दौरान, 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।इससे भूस्खलन (Landfall) की भी आशंका है।