पिछले महीने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। उनके निधन से फैंस और करीबी हैरान हैं। वहीं कुछ कलाकारों ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में भाई- भतीजावाद का शिकार थे। उनकी मौत के बाद एक बार फिर से भाई- भतीजवाद पर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नगमा ने बड़ा खुलासा किया है।
नगमा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और फैंस के लिए पोस्ट साझा करती रहती हैं। नगमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि उन्हें दो फिल्मों में सलमान खान और निर्माता-निर्देशक डेविड धवन की वजह से भाई-भतीजावाद का शिकार होना पड़ा था। यह दोनो फिल्में कुंवारा और चल मेरे भाई हैं।
नगमा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने टिप्स के साथ दो बड़ी फिल्में साइन की थीं। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर पहली फिल्म कुंवारा थी जो ‘ए वॉक इन द क्लाउड्स’ का रीमेक थी। जिसे डेविड धवन ने पूरी तरह से बदल दिया था। वहीं दूसरी फिल्म चल मेरे भाई थी। जिसमें सलमान खान कैमियो किरदार करने वाले थे लेकिन इस फिल्म में भी मेरे साथ वैसा ही किया गया।’ बता दें कि फिल्म चल मेरे भाई में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे जबकि नगमा कैमिया रोल में थीं। वहीं कुंवारा में मुख्य अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर थीं।
My comeback 2 MajorMovies 1 signed wth Tips Kuwara opp Govinda as leading lady a remake on walk in the clouds director completely changed it DavidDhawan I was the main lead & in the guest appearance he committed SalmaanKhan said yes made someone else do same was wth Chalmerebhai
— Nagma (@nagma_morarji) July 26, 2020
गौरतलब है कि फिल्म कुंवारा और चल मेरे भाई साल 2000 में आईं थीं। फिल्म कुंवारा में अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में थे। जबकि फिल्म चल मेरे भाई में सलमान खान, संजय दत्त और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। कुंवारा का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। वहीं चल मेरे भाई का निर्देशन दीपक शिवदासानी और डेविड धवन ने मिलकर किया था।
आपको बता दें कि अब नगमा की पहचान अभिनेत्री के अलावा एक राजनेता के तौर पर भी होती है। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म बागी से की थी। यह फिल्म साल 1990 में आई थी। दर्शकों ने उनकी पहली फिल्म को खूब पसंद किया था। वहीं नगमा आखिरी बार भोजपुरी फिल्म ठेला नंबर 501 में नजर आई थीं। यह फिल्म साल 2008 में आई थी।
न्यूज़ सोर्स: अमर उजाला