अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। इस खबर पर पूर देश से रिएक्शन आ रहे हैं और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। पड़ोसी देशों से भी बच्चन परिवार की सलामती के लिए प्रार्थना की जा रही है। इन दिनों भारत और नेपाल के रिश्ते कुछ खास नहीं चल रहे। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अमिताभ और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केपी शर्मा ओली ने कहा, ‘भारत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन क अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
Wishing legendary actor of India Amitabh Bachchan and his son actor Abhishek Bachchan good health and speedy recovery: Nepal Prime Minister KP Sharma Oli (file photos) pic.twitter.com/ir0w0XIwTd
— ANI (@ANI) July 12, 2020
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद उनके पूरे परिवार का भी टेस्ट कराया गया था, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि, जया बच्चन की टेस्ट निगेटिव आई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी।
रविवार को नानवती अस्पताल की ओर से बताया गया कि अमिताभ बच्चन ने फैसला किया है कि वह अपनी सेहत की जानकारी फैंस को खुद देते रहेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए बिग बिग ने फैंस के लिए बैक टू बैक खास दो ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्होंने उनके लिए चिंता जाहिर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया।
बता दें कि शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के जानकारी खुद दी थी। हालांकि ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही एकांत में रह रहे हैं जबकि अमिताभ और अभिषेक अभी अस्पताल में भर्ती हैं।