बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सांसद बनीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी फोटो और वीडियो भी अक्सर उन्हें सुर्खियों में खींच लाती है। नुसरत जहां अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। नुसरत जहां एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी काफी एक्सपर्ट हैं। इसका अंदाजा उनके डांस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। दरअसल, नुसरत जहां का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ‘याद पिया की आने लगी’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। नुसरत जहां (Nusrat Jahan Video) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है।
नुसरत जहां अपने वीडियो में ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं. जिसमे वह नेहा कक्कड़ के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, अभिनेत्री से नेता बनीं नुसरत जहां ने नेहा कक्कड़ के ‘याद पिया की आने गाने’ पर जमकर डांस किया है। वैसे अभिनेत्री का यह डांस वीडियो पिछले साल दिसंबर का है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके डांस स्टेप और तरीके दोनों ही तारीफ के लायक है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। उनके वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि वह एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी एक्पर्ट हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नुसरत जहां के अंदाज ने लोगों का यूं ध्यान खींचा हो। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती ही हैं।
इससे पहले नुसरत जहां चीनी एप टिक टॉक पर बैन लगाने को लेकर अपनी राय देने की वजह से चर्चा में थीं। नुसरत ने टिक टॉक बैन के फैसले पर नाखुशी जाहिर की और इसकी तुलना नोटबंदी से कर दी। उन्होंने कहा कि इस एप को बैन करना जल्दबाजी में लिया गया फैसला है।
बता दें कि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने 19 जून को बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से तुर्की में शादी की थी। नुसरत जहां की शादी के खास मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद थे। बंगाली एक्ट्रेस नुसरत (Nusrat Jahan) ने लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट सीट से कुल 3.5 लाख वोट से जीत दर्ज की थी। अपने एक्टिंग करियर के दौरान अब तक नुसरत जहां ने ‘खिलाड़ी’, ‘शोत्रु’, ‘खोका 420’, ‘जमाई’, ‘लव एक्सप्रेस’ और ‘क्रिसक्रोस’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।