वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है और तमाम हस्तियों ने इस आपदा की घड़ी में डोनेशन देकर मदद का हाथ बढ़ाया है। अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सलमान खान जैसे सितारों के अलावा ग्लोबल स्टार तथा बॉलीवुड अभिनेत्री और समाज कल्याण में सक्रिय प्रियंका चोपड़ा भी पीछे नहीं रहीं। प्रियंका ने बीते मंगलवार को ही अपने पति निक जोनास के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में भारत को जीत दिलाने के लिए पीएम केयर्स फंड में दान दिया था इसके अलावा उन्होंने आर्थिक सहयोग देते हुए दस संस्थाओं को डोनेट किया था। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने एक और संस्था में आर्थिक सहयोग किया है। प्रियंका ने ये सहायता उन महिलाओं की है जो महामारी का डटकर सामना कर रही हैं।
प्रियंका के पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस कदम की तारीफ की थी और पीएम केयर्स फंड में दान देने पर शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें ट्वीट कर लिखा था कि कोई चाहे अकेला कर रहा हो या कोई संस्था दान कर रही हो, सभी एक साथ हेल्दी इंडिया के लिए आगे आ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा, आपको धन्यवाद पीएम केयर्स फंड में दान करने के लिए।
और अब अब प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद रीट्वीट करते हुए उनको धन्यवाद किया है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘आपका शुक्रिया श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। हम साथ में सबसे मजबूत हैं। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं, जो इस नेक काम के लिए आगे आए हैं और आ रहे हैं।’
Thank you shri @narendramodi. We are strongest together. Thank you to everyone who also contributed and helped impact this important cause. https://t.co/uUxfSkreiD
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 5, 2020
बता दें प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनास के संग यूएस में सेल्फ आइसोलेशन में हैं। अभी तक यूएसए में कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सिर्फ पीएम केयर्स फंड ही नहीं अन्य संस्थाओं को भी पैसे डोनेट किए हैं। जिनमें गूंज, यूनिसेफ और फीडिंग अमेरिका जैसी कई संस्थाएं शामिल हैं।