कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में रहकर खूब बोर हो रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी अपने फैंस के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं। तमाम बॉलीवुड और टीवी स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह समंदर किनारे मस्ती करते हुए दिख रही हैं। व्हाइट बिकनी में नजर आ रहीं पत्रलेखा ने थ्रोबैक तस्वीर के कैप्शन में लिखा, यह सच है कि मैं वाटर बेबी की तरह समंदर को बेहद मिस कर रही हूं। उनकी फोटो पर राजकुमार राव सहित कई सितारों ने रिएक्शन दिया है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों बॉयफ्रेंड राजकुमार राव ने ही खींचा था।उन्होंने फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा: “थ्रोबैक थर्सडे. समुद्र को मिस कर रही हूं. हमेशा एक वाटर बेबी रही, एक पाइसीयन गर्ल.” वही राव ने पत्रलेखा की तस्वीर पर कंमेंट्स करके लिखा.. और मैं सोच रहा था, आज इतनी Hot Feelings क्यों महसूस हो रही है। अब मुझे पता चला।
पत्रलेखा कि इस तस्वीर पर राजकुमार राव के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां अदिति राव हैदरी, किम शर्मा और रसिका दुग्गल ने भी इस पर रिएक्शन दिया। पत्रलेखा और राजकुमार राव ने पहली बार साथ में हंसल मेहता की ‘सिटी लाइट’ में काम किया था। दोनों लव गेम्स और नानू की जानू में भी काम कर चुके हैं।