हर घर में पसंद किये जाने वाला पार्ले-जी बिस्कुट एक बार फिर चर्चा में है। लॉकडाउन के दौरान बिक्री के मामले में 80 साल का रिकॉर्ड ब्रेक करने वाले इस बिस्कुट की चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। आम से लेकर खास तक सभी वर्ग के लोग पारले जी बिस्कुट से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और नेचर से प्यार करने वाले रणदीप हुड्डा ने पारले जी बिस्कुट वाले दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट साझा की है।
पारले जी बिस्कुट को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘मेरा पूरा करियर और थिएटर्स के दिन पार्लेजी और चाय से जुड़ा है। क्या आप सोच सकते हैं कि कितनी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल में कमी आ सकती है, अगर सिर्फ पार्लेजी अपनी पैंकिग को वैकल्पिक बायोडिग्रेडेबल मटीरियल में बदले दे। अब बिक्री भी बेहतर है, तो कल को बेहतर बनाने में योगदान कर सकते हैं।’
My whole career is feuled by chai and Parle-G since theater days.. Can you imagine how much less single use plastic waste there will be if just Parle-G changed its packing to an alternate biodegradable material? Now the sales are up let’s see the contribution to a better Tom too pic.twitter.com/mHdZhbr7X9
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 9, 2020
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए मुहिम चला रही है। कुछ समय पहले सरकार ने सिंगल प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इसका मकसद साल 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना है। इस मामले में धीरे-धीरे चरण बद्ध तरीके काम किया जाएगा।
वहीं, अगर एक्टर रणदीप हुड्डा की बात करें, तो वह हाल ही में नेटफ्लिक्स की फ़िल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ में नज़र आए थे। इसके अलावा वह सलमान ख़ान के साथ अपकमिंग फ़िल्म राधे में भी नज़र आने वाले हैं। यह फ़िल्म ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह नहीं आ सकी।