बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते रविवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है और अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए सुशांत के दोस्तों, नौकरों और रिश्तेदारों के अलावा उनके साथ काम करने वाले लोगों और प्रोडक्शन हाउसेस से भी पूछताछ कर रही है। अब तक सुशांत के घरवालों और उनके कुछ करीबी दोस्तों से पूछताछ हो चुकी है।
वही गुरुवार को इसी सिलसिले में पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मुंबई के ब्रांदा थाने में बुलाकर कई जरूरी सवाल पूछे। पुलिस स्टेशन से बाहर निकलने पर मीडिया ने रिया से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर सबको मना कर दिया और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं। इस दौरान उन्होंने सफेद ड्रेस और मुंह पर मॉस्क लगा रखा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनसे सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पूछताछ की।
सुशांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले तक रिया उनके साथ घर पर ही रहती थीं। इसलिए पुलिस उन्हें सबसे बड़ी राजदार मान रही है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर और सुशांत की आखिरी फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से करीब 7 घंटे पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किये। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में करीब 5 प्रोडक्शन हाउसेस और प्रोड्यूसर्स से भी पूछताछ की जा सकती है।
पुलिस सुशांत के अवसादग्रस्त होने के पीछे की वजहों की समझने की कोशिश कर रही है। अभी तक पुलिस ने राजपूत के परिवार के सदस्यों समेत 10 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अभी तक की पूछताछ में ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुशांत की आत्महत्या की मुख्य वजह क्या थी।