कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण जहाँ देश में लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा चरण चल रहा है। इसके चलते सभी लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी नए-नए फनी वीडियो शेयर कर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे वह अच्छी शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट बता रहे हैं।
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) लॉकडाउन के दौरान नए-नए फनी वीडियो सो फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अच्छी शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट बता रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) के पैर दबा रहे हैं और कह रहे हैं कि यही अच्छी शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैन्स इस वीडियो पर कमेंट के जरिए जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बता दे कि अभी हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें फैन्स उनसे एक जोक सुनाने के लिए कहते हैं तो इस पर रितेश देशमुख कहते हैं कि मैं सेलिब्रिटी हूं। उनकी इस बात को सुनकर फैन्स खूब जोर-जोर से ठहाके लगाने लग जाते हैं। फैन्स को ऐसा करते देख रितेश देशमुख ने कमाल का एक्सप्रेशन दिया था।
रितेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आये थे। इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था परन्तु कोरोना वायरस महामारी के चलते इस फिल्म के बिजनेस पर काफी बुरा असर पड़ा था। इस फिल्म से पहले रितेश बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ मिलकर ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ कॉमेडी करते दिखे थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।