इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण पूरी दुनिया पर संकट आया हुआ है और भारत में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में देश में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है। लेकिन बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान (Salman Khan) कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान हर बार ईद पर अपने फैन्स को ईदी देने के लिए जरूर आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी सलमान ईद के खास मौके पर भी जरूरतमंदों की मदद करना नहीं भूले, उन्होंने जबरदस्त अंदाज में लोगों को ईदी दी। दरअसल, सलमान ने ईद के त्योहार पर करीब 5000 परिवारों की मदद की और फूड किट बांटी। इस तरह से उन्होंने अपने फैंस के लिए ईद 2020 को भी खास बना दिया।
महाराष्ट्र के नेता राहुल एन कनल (Rahul N Kanal) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें लोग फूड किट तैयार करते नजर आ रहे हैं। राहुल एन कनल ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईद के खास मौके वपर आप अपने तरीके से 5000 परिवारों के लिए यह योगदान दिया, इसके लिए सलमान खान भाई आपका धन्यवाद. ऐसे ही खुशियां बांटते रहिए.’
Thank you @BeingSalmanKhan bhai for reaching out to 5000 families in your own special way on the occasion of Eid and spreading happiness…Humans like you balance the society,Thank you for the Eid kits distributed to one and all…special way of bhai wishing Eid !!! pic.twitter.com/7oTPPeXZMv
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) May 24, 2020
उन्होंने आगे लिखा, ”हर एक को ईद किट्स बांटने के लिए आपका धन्यवाद. भाई का ईद की बधाई देने का स्पेशल तरीका.” बता दें कि इस ईद किट्स में दूध के पैकेट्स, अनाज और अन्य जरूरी सामान हैं। सलमान खान के इस कदम के लिए फैंस भी उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।