बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के अलावा अपने अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं। लॉकडाउन ने सलमान खान लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही लोगों की भरपूर मदद कर रहे हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline) को बुलेट पर सैर कराते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान (Salman Khan) का यह वीडियो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है। सलमान का यह वीडियो लद्दाख का है, जहां पहाड़ों से घिरी सड़कों पर बुलेट चलाते नजर आ रहे हैं और जैकलीन उनके पीछे बैठे नजर आ रही हैं। दोनों के साथ उनके बॉडीगार्ड और पुलिस भी नजर आ रही है, जो एक्टर के साथ-साथ चल रही है। सलमान खान (Salman Khan) के इस वीडियो में लद्दाख का यह नजारा देखने लायक है। इस वीडियो को अब तक 56 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही भाईजान के फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा एक्ट्रेस दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।