कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान आम से लेकर खास तक हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए घर पर समय बिता रहा है। बात करें बॉलीवुड स्टार्स की तो इन दिनों सभी सेलेब्रिटीज अपने सोशल एकाउंट्स के जरिए फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं। एक तरफ जहां सितारे न सिर्फ अपने अलग- अलग शौक पूरे कर रहे हैं, बल्कि फैंस के साथ उनको साझा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का भी नाम जुड़ गया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
एक्ट्रेस सारा अली खान लॉकडाउन के दौरान भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सारा अली खान पुल अप्स करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उन्हें अपनी पीठ की मांसपेशियों को फ्लेक्स करते हुए देखा जा सकता हैंl बता दें, एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहती हैं और वह अकसर अपने जिम वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं।
सारा ने एक दिलचस्प कविता के साथ अपने इस जिम वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हल्के बोझ के लिए प्रार्थना ना करें, मजबूती के साथ काम करते हुए वापसी करें. अपनी जाग्रत नींद को जगाओ.” सारा अली खान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसको अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि यह क्लिप एक थ्रोबैक वीडियो है।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘कुली नंबर वन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा के साथ एक्टर वरुण धवन मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। इसके अलावा वह ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।