कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आज देशभर में ईद उल फितर (Eid ul Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा है। हालाँकि इस बार ईद पर पहले जैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही है। जनता को बॉलीवुड सितारे भी ईद की बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसके जरिए वह लोगों को ईद की मुबारकबाद दे रही हैं। बता दें, सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में उनके फोटो और वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं।
इस पोस्ट में सारा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे से एक फोटो एक्ट्रेस के बचपन की है वहीं दूसरी तस्वीर इसी ईद (Eid 2020) की है। इन दोनों ही तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सारा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी।
बता दें कि सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के साथ मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्टिंग के लिए सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। वर्कफ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर वन’ में भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी दिखाई देंगी।