कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान आम से लेकर खास तक हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए घर पर समय बिता रहा है। बात करें बॉलीवुड स्टार्स की तो इन दिनों सभी सेलेब्रिटीज अपने सोशल एकाउंट्स के जरिए फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं। एक तरफ जहां सितारे न सिर्फ अपने अलग- अलग शौक पूरे कर रहे हैं, बल्कि फैंस के साथ उनको साझा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिल्पा शेट्टी भी इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रही हैं, लेकिन इस बीच वह खुद को फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं। वह अपने बेटे और पति के साथ फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
वहीं हाल ही में एक बार फिर से शिल्पा ने पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ मिलकर अपने घर की ‘मॉडर्न महाभारत’ का वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी के घर पर चल रही मॉडर्न महाभारत नजर आ रही है। वीडियो में शिल्पा और राज के बेटे विआन नारद का किरदार बनकर पहले पापा के पास जाकर बोलते है कि शिल्पा ने उन्हें मोटा कहा और शिल्पा से जाकर बोलते है कि पापा ने आपको लेजी कहा। इसके बाद शिल्पा और राज ‘महाभारत’ स्टाइल में युद्ध का ऐलान करते हैं और टॉयगन से युद्ध करते भी नजर आते हैं, लेकिन तभी दोनों को पता चलता है कि वियान ने नारद बनकर उनको भड़काया है और फिर दोनों मिलकर वियान पर हमला करते हैं।
शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारी मॉडर्न डे की महाभारत। डैडी जी और मम्मी जी के बीच जंग छेड़कर हमारे बेटे जी ने संडे का फंडा बदल दिया है। इसलिए हमारी मॉडर्न डे की महाभारत में मॉडर्न डे की प्रॉब्लम और मॉडर्न शास्त्र हैं। कैसा लगा ये युद्ध आपको’। वीडियो में मजेदार म्यूजिक और शानदार ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल देखने को मिल रह रहा है।