सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनके पिता के के सिंह ने बिहार पुलिस थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस किया है। केस दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस तेजी से छानबीन में जुट गई है। इसी तफ्तीश को लेकर पिछले दिनों एक चैनल के साथ बातचीत में सुशांत की दोस्त स्मिता ने बताया था कि सुशांत का एक और फ्लैटमेट सैमुअल हॉकिप भी था। नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सैमुअल की मौत की खबरें भी आने लगी थीं।
इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अब सैमुअल खुद सामने आए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर लिखा- ‘हैलो सभी को, सबसे पहले तो सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू। मैं ठीक हूं और हां जिंदा हूं। मेरा अकाउंट कोई दूसरा नहीं यूज कर रहा है, सुशांत को इस तरह सपोर्ट करने पर मैं दिल से आपका शुक्रगुजार हूं।’.
As per Samuel haokip ,
Sidhharth pithani was Better friend of Rhea than him !!!!!
& Yeah Samuel haokip is alive #IndiaScreamsCBI4SSR pic.twitter.com/WZqZlL8myQ
— Sush we are fighting for you❤️ (@ambivert_nerd20) August 2, 2020
इसके अलावा इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सैमुअल ने लोगों के कुछ सवालों के जवाब भी दिए। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती के अच्छे दोस्त थे। उन्होंने कहा- ‘वो मुझसे ज्यादा अच्छे दोस्त रिया के थे। मेरा मतलब है वे रिया से ज्यादा क्लोज थे’। इस दौरान लोगों ने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कई दूसरे सवाल भी किए लेकिन सैमुअल ने किसी का जवाब नहीं दिया।
सैमुअल हॉकिप के इंस्टाग्राम पर जाएं तो आप देख सकते हैं कि उन्होंने सुशांत के साथ कई अच्छे पलों को साझा किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक्टर के कई अनसीन वीडियोज शेयर किए हैं और उनके प्रति अपना दुख भी कई बार जाहिर किया है।
न्यूज़ सोर्स: आज तक