सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से इस बात पर बहस होने लगी है कि एक्टर को इंडस्ट्री में समान अवसर नहीं मिले। कहा ऐसा भी जा रहा है कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हुए थे। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर कई स्टार किड्स को जमकर ट्रोल भी किया गया। अब सुशांत के अलविदा कह देने के बाद उनके कई ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसे देख पता चलता है कि एक्टर काफी विनम्र स्वभाव के थे और सभी के टैलेंट का सम्मान करने वाले थे। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाई थी। एक्टिंग के अलावा सुशांत सिंह राजपूत डांस, पढ़ाई और फिटनेस के मामले में भी मास्टर थे। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत सड़क पर गा रहे एक शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वो उस शख्स के गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और उसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, फैन्स एक्टर को याद कर रो भी रहे हैं और उनके विनम्र स्वभाव की तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोगों को इस बात का भी दुख है कि सुशांत के ये वीडियो कभी भी तब सामने नहीं आएं जब वो जीवित थे, ये सभी वीडियोज अब दिखाए जा रहे हैं। इसमें एक्टर व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत का एक और पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गुब्बारे बेचने वाली महिला के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे थे।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था। इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी। एक्टर ने फिल्म काय पो चे से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, एम.एस धोनी, सोन चिरैया और कई फिल्मों में नजर आए।
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। एक्टर ने अपने मुंबई वाले फ्लैट में खुदखुशी की थी। एक्टर के निधन के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही हैं। कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और कई लोगों से की जानी है। हाल ही में पुलिस ने सुशांत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिथानी ने पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि जब सुशांत ने आत्महत्या की थी तब सिद्धार्थ घर पर ही मौजूद थे।