देश में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर फैलता जा रहा है। इस वायरस से अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में सेलेब्स लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने वीडियो के जरिए जनता में जागरूकता फैला रहे हैं। एक्टर इस महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने को लेकर लोगों को सलाह दे रहे हैं। वहीं, हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में अलग-अलग भाषा के लोग मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को अपनी-अपनी भाषा में गाली दे रहे हैं।
वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कह रहे हैं, “अगर आप नहीं चाहते कि आप हर भारतीय भाषा में गाली खाएं या फिर कोई आपको बुरी बात कहे, तो चुपचाप आप इस मास्क का इस्तेमाल करें।” वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “अपने जीवन को सामान्य रूप से चलाओ लेकिन सामान्य नियमों का पालन करो।” अक्षय कुमार के इस वीडियो पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी रिएक्ट किया है और साथ ही एक्टर पर चोरी का आरोप लगाया है।
There are better ways to learn colourful curse words in every Indian language than to have them hurled at you for forgetting your mask. Wear a mask before stepping out of the house. Let’s make this the #safenormal (@TheSafeNormal ) says @mrsfunnybones pic.twitter.com/Qez9fzBL32
— Tweak India (@TweakIndia) July 20, 2020
Also get your own mask and don’t rob your partner’s freshly washed, pretty, floral one:) #SafeNormal https://t.co/sbATVnZUvC
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 20, 2020
दरअसल, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, “और साथ ही अपना खुद का मास्क लगाएं और अपने पार्टनर का धुला हुआ, सुंदर और फ्लोरल प्रिंट वाला मास्क मत चुराओ।” ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, अक्षय कुमार ने वीडियो में जो मास्क लगाया हुआ है वह दरअसल, ट्विंकल खन्ना का है, जिसको लेकर एक्ट्रेस, अक्षय पर चोरी का आरोप लगा रही हैं।
न्यूज़ सोर्स: NDTV इंडिया