बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और पोती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया है। इस चौंकाने वाली खबर के बाद देशभर से बच्चन फैमिली के लिए जल्द ठीक होने के संदेश आने लगे। बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय समेत पूरे बच्चन परिवार के स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना की है। बच्चन परिवार को लेकर विवेक ओबेरॉय का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं।
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सीनियर बच्चन और जूनियर बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बहुत जल्द ठीक हो जाएं। ख्याल रखें.’
Wishing @SrBachchan sir & @juniorbachchan a speedy recovery🙏
We’re all praying for you! Get well super soon! Take care 🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 11, 2020
इसके बाद जब ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई तो विवेक ने एक बार और ट्वीट किया- आपके परिवार के जल्द ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थना।
Our prayers for the well being and quick recovery of the family🙏 https://t.co/23BEckqTLa
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 12, 2020
बता दें कि विवेक से पहले रवीना टंडन, अनिल कपूर, हंसल मेहता, तापसी पन्नू, महेश बाबू, मनोज बाजपेयी, सोनू सूद, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, अनुपम खेर समेत कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर बच्चन परिवार के जल्दी ठीक होने की कामना की। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी अमिताभ और अभिषेक के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी।
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में ट्वीट कर बताया था कि वह और उनके पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगे। वहीं, ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन घर पर ही क्वारंटीन होंगी। मालूम हो कि कुछ ही घंटों के अंदर इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज के कोरोना पॉजिटिव केसेज सामने आए। इनमें बच्चन परिवार समेत, अनुपम खेर की मां, भाई और उनकी फैमिली, पार्थ समथान भी शामिल हैं। जहां कुछ लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया वहीं कुछ होम आइसोलेशन में हैं।