बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार और गायक वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन की खबर ने सबको सदमे में डाल दिया था। एक जून को मुंबई के एक अस्पताल में 42 साल की छोटी उम्र में ही संगीतकार ने दुनिया को अलविदा कर दिया। उनके निधन के बाद से ही कई बॉलीवुड कलाकार सकते में नजर आए। जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे वाजिद ने अंतिम समय तक म्यूजिक का साथ नहीं छोड़ा। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह हॉस्पिटल में रहकर पियानो बजाते नजर आ रहे हैं। वाजिद खान का यह वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
वाजिद के भाई साजिद को अपने भाई के निधन के सदमे से अभी बाहर नहीं आ सके लेकिन उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमे वाजिद खान (Wajid Khan) हॉस्पिटल के बेड पर मोबाइल के जरिए पियानो बजाते नजर आ रहे हैं। खास बात तो यह है कि वाजिद पियानों पर संगीत के सुर झेड़ते नजर आ रहे हैं। सिंगर के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वाजिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बता रहा है वाजिद ने किस तरह अपना जीवन म्यूजिक के नाम कर दिया था।
इसे शेयर करते हुए साजिद लिखते हैं कि ‘दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा, ना म्यूजिक तुझे कभी छोड़ेगा। मेरा भाई एक लीजेंड है और लीजेंड कभी मरते नहीं। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा। मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।’
बता दें कि इससे पहले वाजिद की मौत के तुरंत बाद उनका एक और वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने भाई साजिद के लिए सलमान खान का गाना ‘हुड हुड दबंग’ गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सिंगर हॉस्पिटल में मौजूद नजर आ रहे थे। साजिद खान ने बताया था कि यह वीडियो उनका अंतिम वीडियो था।